Donald Trump Speech Highlights: भारत को ट्रंप ने दिया झटका! 2 अप्रैल से लागू करेंगे रेसिप्रोकल टैरिफ, पढ़ें 10 बड़ी बातें
व्हाइट हाउस

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बतौर राष्ट्रपति लौटने के बाद आज पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया. दूसरे कार्यकाल का प्लान पेश करते हुए उन्होंने अमेरिकी घरेलू और विदेश नीति में बदलावों का जिक्र किया.
US President Donald Trump Adressed Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लौटने के बाद पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दूसरे कार्यकाल के पूरे प्लान की एक झलक पेश की. राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी नागरिकों के लिए अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल की प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका की सुरक्षा और आर्थिक प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा.
घरेलू और विदेश नीति में परिवर्तन
राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले कुछ हफ्तों में उठाए गए कदमों के बारे में जिक्र किया, जिनमें अर्थव्यवस्था सुधार, स्वास्थ्य प्रणाली में बदलाव, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संबंधों पर जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से किए गए सुधार न केवल अमेरिकी नागरिकों के जीवनस्तर को ऊंचा करेंगे, बल्कि अमेरिका की वैश्विक नेतृत्व की भूमिका को भी मजबूत करेंगे.